यूपी सरकार का बड़ा फैसला, बिहार से 7-7 गाँवों की करेगी अदला-बदली: 25 किमी दूरी होगी कम, नहीं गुजरना पड़ेगा दूसरे राज्य से
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार के साथ सीमा विवाद को खत्म करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के सीमावर्ती गाँवों की अदला-बदली के बाद सीमा विवाद को खत्म करने के लिए यूपी सरकार अब बिहार से सटे सात-सात गाँवों की अदला-बदली करेगी।ये ऐसे गाँव हैं, जो यूपी और बिहार से सटे होने के कारण प्रशासनिक पेंच के कारण विकास में पिछड़ जाते हैं।*
गाँवों की अदला-बदली के बाद समस्याएँ हल हो जाएँगी बिहार की सीमा से लगे कुशीनगर जिले के सात गाँवों के बगहा में और बगहा के सात गाँवों के यूपी के कुशीनगर जिले में शामिल होने से भूमि विवाद पूरी तरह खत्म हो जाएँगे। किसानों को खेती-बाड़ी करने में भी आसानी होगी। इन गाँवों में आने-जाने के लिए लोगों और प्रशासन को एक-दूसरे के राज्यों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। बाढ़ व अन्य आपदा के समय लोगों तक जल्द राहत पहुँचेगी।*
गाँवों के स्थानांतरण से विकास के साथ आवागमन का मार्ग प्रशस्त होगा और अतिरिक्त दूरी भी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ इन गाँवों का सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा। बता दें कि बिहार और यूपी के लोगों को भी गाँवों की अदला-बदली का इंतजार है, जिससे उन्हें सुविधाओं का लाभ मिल सके।*