शामली मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संयुक्त एसोसिएशन के पांचवे महा अधिवेशन का आयोजन


*जॉइंट फोरम ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन JFMLT INDIA इकाई जिला शामली (उo.प्रo) एवं प्रदेश इकाई  के तत्वधान में 26 दिसंबर दिन( रविवार) को  पांचवें महा अधिवेशन का आयोजन किया गया*



1.*शासनादेश संख्या784/71-4-2021 दिनाँक06 अगस्त2021 द्वारा उत्तर प्रदेश स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल एक्ट2021 के नियम68 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा रुल्स बनाये जाने हेतु उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की समिति में JFMLT इंडिया के सदस्यों को भी सम्लित करने के सम्बंध में।*

2.*लैब का रजिस्ट्रेशन अपने नाम से हो* 

3.*ठेकेदारी प्रथा ख़त्म हो।*

4.*मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट को अपने अधिकार मिले।*

5.*अपना कार्य अपने हस्ताक्षर का अधिकार मिले।* 

6.*जिला शामली विधायक श्री तेजेन्द्र निर्वाल जी को  दिया अपनी पांगपत्रो का सरकार के नाम ज्ञापन*


मीटिंग का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज यादव,महासचिव कुमार संतोष यादव प्रदेश सचिव श्री घनश्याम काम्बोज एवं शामली के अध्यक्ष श्री उनेन्द्र शर्मा जी के द्वारा प्रज्वलित करके किया गया।

इस सभा मे पश्चिम छेत्र  20 से 25 जिलो के लैब टेक्नॉलॉजिस्ट सम्लित हुई। सभी ने अपने अपने विचार रखे और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई।

*मीटिंग के मुख्य अतिथि श्री तेजेन्द्र निर्वाल विधायक शामली को अपना मांगपत्र सोपा।*

विधायक जी ने अपना सम्पूर्ण योगदान देते हुए सरकार तक हमारी मांगो को रखने का आश्वासन दिया।

इस मौको के पर जिला शामली के मुख्यअपर चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शर्मा जी, डॉ दीपक चौधरी, डॉ विपिन कौशिक जी डॉ नीरज वाशिष्ठ भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर JFMLT के राष्ट्रीय सचिव श्री कुमार संतोष यादव ने  अवतक प्रदेश में jfmlt संगठन के द्वारा किये गए कार्यो से अवगत कराया ओर अपने अधिकारों के लिये शासन से मागो को लेकर सबको बताया। 

  पत्र संख्या 784/71-4-2021 दिनाँक06 अगस्त2021 द्वारा उत्तर प्रदेश स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल एक्ट2021 के नियम68 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा रुल्स बनाये जाने हेतु उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की समिति  का गठन दिनांक 04/09/2021को किया गया है, डॉ विनोद जैन  जी की अध्यक्षता में यह कार्य सम्पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया है । JFMLT इंडिया एक राष्ट्रीय संगठन है जो प्राइवेट एवं लैब संचालक के हितों के लिये कार्य कर  रही है यह संगठन उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत है  उपयुक्त के विषयक में JFMLT इंडिया के सदस्यों को भी सम्लित करना सुनिश्चित करे जिससे हम भी अपना पक्ष रख सके ओर सभी लैब टेक्नॉलॉजिस्ट के हितों के लिये उचित रुल्स बन सकें।

 

श्री सुशील तोमर जी( प्रदेश अध्यक्ष)

श्री घनश्याम काम्बोज (पदेश महासचिव)

श्री अनिल शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष)

अध्यक्ष डॉ उनेन्द्र कुमार शर्मा

सचिव डॉ नीटू कुमार 

कोषाध्यक्ष डॉ अमन कुमार 

डॉ अर्जुन वर्मा 


राष्ट्रीय टीम से डॉo राहिब आलम जी

श्री जयचंद्र जी,प्रदेश सहकोषाध्यक्ष, मनोज चौधरी, स के जैन, दीपक गोयल, सुहेल अनवर, मुकेश चौहान, परवेज बनकर, संदीप सिंह, राहिब आलम , कामेश भारद्वाज , सलमान , गुरदीप, अनिल शर्मा, परविंदर मालिक राजीव चौहान, सरवर अली, यूसुफ राय, पवन कुमार, विकाश कुमार , राजपाल सिंह, सरफराज, मजीद अली, राजेन्द्र कुमार, दीपक अरोरा ,जिला बनारस, जिला जौन पुर, जिला अलीगढ़, जिला मथुरा, जिला बागपत, जिला मुजफ्फरनगर, जिला सहारनपुर, जिला मेरठ, जिला गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर , दिल्ली व हरियाणा टीम के सैकड़ो लोग 

उपस्थित रहे🙏🙏🙏

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image