चंडीगढ़-
चंडीगढ़ निकाय चुनाव में 15 साल बाद भाजपा को कोई दल पछाड़ रहा है,उम्मीद कांग्रेस की थी पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है,भाजपा के मेयर चुनाव हार गये हैं,वार्ड नंबर 17 से AAP के उम्मीदवार दमनप्रीत ने BJP के मेयर रविकांत को 828 वोटों से हराया !!