शामली आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा

 शामली में निकली आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा



शामली। आम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पहुंचे राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया ।


सोमवार को शहर के करनाल रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय से तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के सिसौली बस स्टेंड तक रही। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा शामली


में निकाली गई। दोपहर को संजय सिंह को शामली पहुंचना था, मगर वे कई घंटे लेट पहुंचे। इसके बाद ही तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पहलवान, अंकित शर्मा, बिजेन्द्र मलिक, राजकुमार आदि मौजूद रहे। 24 घंटे में किसान को मिलेगा फसल का दाम: संजय


तिरंगा यात्रा में पहुंचे राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दावा किया कि सरकार बनने पर 24 घंटों में किसान की फसल का दाम


उसके खाते में भेजा जाएगा। तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकल रही है। उत्तर प्रदेश में तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी है । 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, पुराना बिजली का बिल माफ किया जाएगा। नौजवानों को बेराजगारी भत्ता दिया जाएगा। दिल्ली मॉडल को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता के बीच जा रहे हैं । औवेसी पर कहा कि भाजपा और औवेसी दोनों मिलकर देश के लोगों का बेवकूफ बना रहे हैं। जनता को उनको चाहिए ।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान