थाना रमाला में नहीं सुनवाई डीएम एसपी बागपत से गुहार लगाई रुपेन्द्र कुमार

  R0685793375P,


263/0FRAK S60/CREAठाय


cc/S.P.


सेवा में



श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बागपत, जनपद बागपत।


कते जिलाधिकारी


विषयः छह अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने, गन्दी गन्दी गालिया देने, अश्लीलता करने, 30,000/- रूपये लूटने, विरोध करने पर अवैध हथियार, तमंचा तानकर धमकाने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास करने, अपहरण, व जान से मारने की धमकी देने, पुलिस को शिकायत करने को कहने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देने व आज तक कोई कार्यवाही न होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र


महोदय, निवेदन यह है कि मै श्रीमती अलका देवी पत्नी स्व० श्री राकेश शर्मा हाल निवासी कासिमपुर खेडी, थाना रमाला, तहसील बडीत, जनपद बागपत की हूँ। यह कि लगभग तीन माह पहले दिनांक 10.08.2021 को मैं अपने पिता के घर गाँव कासिमपुर गयी थी तथा मेरे भैय्या व भानी आदि सभी परिवार वाले किसी आवश्यक कार्य से बाहर गये हुए थे।


यह कि शाम के समय लगभग पाँच बजे छह अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती घर घुस आये तथा जिनके मुँह से दुर्गन्ध आ रही थी जोकि शराब पीये हुए थे, गन्दी गन्दी मे गालिया देने लगे तथा बोले कि रूपेन्द्र कुमार कहाँ है आज हम उसको पत्रकारिता करनी सिखायेंगे। मै बोली कि घर के सभी लोग किसी कार्य से बाहर गये हुए है तथा जब मैने पूछा कि तुम लोग कौन हो, उनमें से दो ने अपने नाम रणवीर सिंह व मोनू बताया तथा बोले कि नाम पूछकर तु हमारा क्या कर लेगी तथा उक्त लोग भडककर गन्दी गन्दी गालियों देने लगे तथा जब मैने विरोध किया तो उक्त अज्ञात लोगों ने मेरे साथ मारपीट व गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया व बदतमीजी की अश्लीलता की तथा घर पर रखे 30000/- रूपये (तीस हजार रूपये) लूट लिये विरोध करने पर अवैध हथियार तमंचा तानकर अपशब्द व जान से मारने की धमकी दी तथा बोले कि अगर पुलिस को शिकायत की तो गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहना तथा धमकी देते हुए चले गये।

मै उक्त घटना से काफी भयभीत हो गयी थी। उक्त घटना से परिवार काफी डरा हुआ है। उक्त अज्ञात बदमाश किस्म के लोगों द्वारा कभी भी किसी गम्भीर घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पीडित परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है व काफी मानसिक आघात पहुॅचा है व सदमे में है।


अतः आपसे निवेदन है कि उक्त अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने तथा पीडित परिवार के 30,000/- रूपये वापिस दिलवाने, तथा पीडित परिवार की जान-माल की सुरक्षा के आदेश कराने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।


न्याय की आशा में पीडित परिवार प्रार्थीनी


दिनांक 12.08.2021


अलका श्रीमती अलका देवी पत्नी स्व० राकश शर्मा गॉव कासिमपुर खेडी, थाना रमाला जनपद बागपत (उ0प्र0) मो० 9568841988.

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image