*लाखो के ज़ेवरात ओर लाखो रुपये नकद चोरी कर ले गए चोर
परिवार को लेकर सुसराल गया था पीड़ित, रात को घर वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए देख दंग रह गए पतिवार वाले,
आज दिनाक 9-01-22 को सुबह 10 बजे *थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी *शहज़ाद अख़्तर S/O अब्दुल कय्यूम,** निवासी -कलीम कॉलोनी, बाबू मेम्बर के सामने वाली गली, मिमलाना रोड मुज़फ्फरनगर,
सुबह 10 बजे परिवार को लेकर सुसराल गया हुआ था, जब आज ही रात को लगभग 9 बजे सुसराल से घर वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए देखे,
घर के अंदर गया तो देखा के घर ओर अलमारी के सभी ताले टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा है,
चोरो ने पूरा घर खंगाल रखा था और अलमारी में रखे सोने चांदी के ज़ेवरात ओर लाखो रुपये गायब थे,
शहज़ाद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी,
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की ओर खाना पूर्ती कर वापस चली गयी,
सूचना मिलने तक रिपोर्ट नही लिखी गयी,
*अब देखना ये है के कोतवाली पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट लिख कर कितने दिन में घटना का खुलासा कर पायेगी*