आज जिला विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल जनपद शामली की एक आवश्यक मीटिंग
एडवोकेट विकास कुमार शर्मा के निवास स्थान विवेक विहार शामली पर जिलाध्यक्ष अजय मुखिया एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन दिनेश निर्वाल एडवोकेट द्वारा किया गया मीटिंग में रामकुमार वर्मा एडवोकेट,अनिल बैंसला एडवोकेट व राहुल चौहान एडवोकेट,पारस एडवोकेट ,अनंत चौधरी एडवोकेट ,राशिद एडवोकेट ,जितेंद्र कुमार एडवोकेट , अर्चित पंवार एडवोकेट व और एकता चौधरी एडवोकेट के विकास सैनी एडवोकेट नीरज चौहान एडवोकेट (खन्द्रावली ) रहे। मीटिंग में करोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोकदल एवं महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने एवं राष्ट्रीय लोक दल के मेनिफेस्टो का प्रचार व प्रसार करने की रणनीति बनाई गई तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया गया।