30.11.2021से झिंझाना थाना से लापता मंद बुद्धि गरीब महिला शाइस्ता 35/F पुत्री सदाकत
(9568943821) व उसके दो छोटे बच्चे नाहिद(5 वर्ष) व सोयब (7 वर्ष) की जल्दी बरामदगी हेतु आज दिनाक
3.1.22 को जिला अधिकारी शामली श्रीमती जसजीत कौर जी को प्रार्थना पत्र सौंपा व सदाकत द्वारा गांव के ही शहजाद कुरेशी व राहत कुरेशी पुत्र गण अब्बास कुरेशी के विरुद्ध झिंझाना थाने में जो तहरीर दी है उसके आधार पर
नामजदों की त्वरित गिरफ्तारी व
शाइस्ता व उसके 2 बच्चो की रिकवरी की गुजारिश मननिया
जिला अधिकारी जी से की व माननीय जिला अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए व सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सदाकत जी के साथ टपराना के पूर्व प्रधान किफायत खान जी के
सुपुत्र हिदायत खान जी उपस्थित रहे।