*बॉलीवुड के दिग्गद संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लहरी का निधन
हो गया है। बप्पी लहरी को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया था। उन्होंन फिल्म बागी-3 में भी संगीत दिया था।बप्पी लहरी को उन गायकों में गिना जाता है जिन्होंने बॉलीवुड में डिस्को को पहचन दी। उन्होंने कई गाने भी गाए, जिसमे चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, तुम्हारा प्यार चाहिए, मुझे जीने के लिए, डिस्को डांसर, शराबी काफी सुपरहिट हुए थे। फिल्म बागी-3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के लिए बप्पी दा ने भंकास गाना गाया था थो जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।*