बागपत :: इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर पूर्व थाना प्रभारी कंकरखेड़ा व एसओजी प्रभारी बागपत व उनके सहयोगी सिपाही के साथ ग्रामीणों की झड़प
हत्या के मामले में गिरफ्तारी करने गई थी पुलिस -----फर्जी एनकाउंटर करने पर ग्रामीणों ने भगाया ------ वीडियो शोसल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल ------- इंस्पैक्टर गलत काम करता है पक्का रिश्वत खोर है ये ,कंकर खेडा थाने में भी इसने गो कसी पर रिश्वत लेकर आरोपियों पे कोई कार्यवाही नही की थी ----- बागपत कोतवाली क्षेत्र का मामला