जाट अखिलेश के नहीं आदित्यनाथ योगी जी के दीवाने
हैं शामली विधानसभा क्षेत्र के जाटों से जब पूछा गया के योगी जी औरत है इसमें किसे पसंद करते हो तो उन्होंने योगी जी को पसंद किया यही नहीं वहां पर पांच जात बिरादरी के लोग बैठे हुए थे उनसे जब सवाल किया गया गठबंधन में कई लोग हैं बैठे हुए लोगों में और भाजपा के साथ के लोग हैं तो 5 लोगों में 4 लोग
भाजपा के मिले एक आरएंडी गठबंधन का र्सन चौधरी के सामने कुछ शरारती तत्व जाटों के भूसा भरने को कह रहे थे और आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी चुप खड़े सुन रहे थे इससे भी ज्यादा उन्हें कह रहे थे के अकेले में बात करेंगे सबके सामने नहीं क्योंकि इन्हें ऐसा लगता है पैसे से सब कुछ खरीद लिया जाता है गलती भी नहीं मिली राजनीति में हो भी ऐसा ही रहा है पैसे का उपयोग में दुरुपयोग हो रहा है परंतु इस बात से जाट खफा है जाट प्रत्याशी होते हुए वहां उन्होंने मुखर विरोध तो नहीं किया यह बात निश्चित ही आरएलडी उम्मीदवार के लिए घाटे का सौदा होने वाली है इससे जाट प्रसन्न चौधरी से खफा है