झिंझाना 14 मार्च
झिंझाना क्षेत्र में ऊन रोड पर रगाना गांव के निकट एक मारुति कार और बस की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई है । जिसमें 4 कार सवार सहित एक बस की सवारी भी घायल हुई है । घायलों को एंबुलेंस द्वारा झिंझाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार अंबाला निवासी एक परिवार के 3 मेंबर झिंझाना में अपनी रिश्तेदारी में अजीम पुत्र बाबू इलियास के यहां आए हुए थे । जो आज सुबह 10:30 बजे झिंझाना से कार में सवार होकर सहारनपुर के लिए जा रहे थे । रंगना गांव के निकट पहुंचते ही ऊन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही कार सवार मुशर्रफ पत्नी कामिल , कामिल पुत्र राशिद वह इनकी पुत्री जुबेरिया निवासी न्यू शिवालिक कॉलोनी अंबाला वे चालक देवेंद्र सहित चारों व्यक्ति घायल हो गए । वहीं बस में सवार एक व्यक्ति लियाकत पुत्र शफीक निवासी भूरा थाना कैराना भी घायल हो गया है । दुर्घटना की खबर सुनते ही अजीम पुत्र बाबू इलियास घटनास्थल पर पहुंच गए । घायलों को एंबुलेंस द्वारा झिंझाना सीएचसी भिजवाया । पांचों घायलों को एंबुलेंस द्वारा झिंझाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था की देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । वही बस चालक मौके से फरार हो गया है बस कैराना गंगोह लाइन की बताई जा रही है ।
Ak sharma bidoli