बिडौली 27 मार्च
दो वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में भर्ती हुए झिंझाना क्षेत्र के जवान की विषैला भोजन खाने से मौत
हो गई है । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । सीआरपीएफ की टीम के जवान के शव को लेकर गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । गमगीन माहौल में सलामी के साथ जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया ।ग्राम पंचायत काला माजरा के मजरा डेरा सिंगापुर निवासी गौरव पुत्र महिपाल 2019 में सीआरपीएफ में शूटर के रूप में भर्ती हुआ था । गौरव एक साधारण किसान परिवार से था । 24 मार्च शाम को खाना खाने के बाद अचानक गौरव की हालत खराब हो गई । जिसे विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहा 26 मार्च को उपचार के दौरान गौरव की मौत हो गई । गौरव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । सी आर पी एफ के जवान गौरव के शव को लेकर जैसे ही गांव में पहुंचे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान के शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया । गौरव अपने दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर का था । कुछ दिन पहले गौरव ने भोपाल राइफल के रैकिंग ट्रायल में 15 वी रैंक हासिल की थी ।
Ak sharma bidoli