शामली बड़ी सफलता एके-47 के साथ धरा गया संजीव जीवा गैंग का शूटर

 #सराहनीय_कार्य_थाना_थानाभवन_जनपद_शामली के अब तक के इतिहास में पुलिस को ऐतिहासिक सफलता



*संजीव जीवा गैंग का 01 शातिर बदमाश गिरफ्तार,  कब्जे से स्वचलित विदेशी एके-47 राईफल, अलग-अलग बोर के करीब 1300 कारतूस, 04 मैगजीन, 01 एक्सयूवी-300 कार व 01 रैडमी मोबाईल फोन बरामद ।*


 दिनांक 04.04.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शस्त्र निर्माण/ बरामदगी/ तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल पर्यवेक्षण में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये एक स्वचलित विदेशी ए.के-47 राईफल, करीब 1300 कारतूस अलग-अलग बोर के, 04 अदद मैगजीन, 01 अदद मैगजीन ड्रम, 01 एक्सयूवी-300 कार व 01 रैडमी मोबाईल फोन सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । मौके से स्वचलित विदेशी एके 47 राइफल,  कारतूस, 01 एक्सयूवी-300 कार व 01 रैडमी मोबाईल फोन बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी रिकवरी के संबंध मे विस्तृत जानकारी की जा रही है। हथियार/कारतूस कहां से आये और किन-किन लोगो की इसमें संलिप्तता रही है, इस संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है। जेल मे बंद कुछ अपराधियों की रिमांड लेकर के इस संबंध मे पूछताछ की जायेगी।


*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पिन्टू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम सदरूद्दीन नगर उर्फ हडौली माजरा थाना भौरा कला जनपद मुजफ्फर नगर से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे गांव का पड़ौसी कस्बा सिसोली निवासी अनिल बंजी पुत्र राजेन्द्र मेरे बचपन का दोस्त है, जो 2009 में एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेकर वापस आ गया था। वापस आने पर अनिल बंजी व मेरे द्वारा आसपास क्षेत्र में रौब गालिब करने के कारण हमारी क्षेत्र में रंजिश बढ़ गई थी । उसी दौरान धर्मेन्द्र किरठल बदमाश जो एक नामी अपराधी है के बहुत नजदीकी नीरज बामडौली (बागपत) की हत्या हो गई थी, जिसकी हत्या का शक धर्मेन्द्र किरठल को हम लोगो पर हो गया था। तभी हमने संजीव जीवा जो एक कुख्यात अपराधी है। से बडा ओटोमेटिक हथियार खरीदने के लिए सम्पर्क किया। उसने अपने गुर्गों द्वारा हम दोनों को यह हथियार और कारतूस लगभग 11 लाख रूपये में उपलब्ध कराये थे । यह अस्लाह पहले अनिल बंजी के पास ही था। मगर कुछ दिन पहले मैं इन असलाहो को अनिल से लाकर अपने पास रख लिये थे। अनिल बंजी को अपनी करीबी दोस्त प्रोफेसर आरती के लिए सुपारी लेकर कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के डीन राजवीर की हत्या करनी थी। पहले डीन पर हमला इसी असलहे से करने की योजना थी । लेकिन बाद मे अनिल ने यह योजना बदल दी और दूसरे असलहे से हमला किया । पिछले महीने अनिल ने डीन राजबीर पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गोलियों से हमला किया मगर वह बच गया । इस केस में अनिल व उसके साथी पकडे गये, जो मेरठ जेल में है । इन हथियारो को यू0पी0 से बाहर छिपाना था । इसलिये आज मै इन्हे छिपाने के लिये निकला था। और पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया गया । आपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि मै विक्की त्यागी की हत्या में कोतवाली मुजफ्फनगर से जेल भी गया था ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1.अनिल उर्फ पिन्टू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम सदरूद्दीन नगर उर्फ हडौली माजरा थाना भौरा कला जनपद मुजफ्फरनगर।

*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1.मु0अ0स0 717/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर ।

2.मु0अ0स0 413/15 धारा 147/148/149/504/506/302/120बी भादवि थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फनगर ।


*बरामदगी का विवरणः-*

1. एक राईफल ए0के0 47 चालू हालत ।

2. 700 कारतूस 7.62 एमएम ए0के0 47 राइफल के ।

3. 04 मैगजीन ए0के0 47 राइफल की ।

4. 01 अदद मैगजीन ड्रम ।   

5. 600 अदद कारतूस 4.55 एमएम ।

6. 01 एक्सयूवी-300 कार नम्बर । 

7. 01 रैडमी मोबाईल फोन ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. प्र0नि0 श्री प्रेमवीर सिंह राणा थाना थानाभवन जनपद शामली ।

2. उ0नि0 श्री विजय त्यागी थाना थानाभवन जनपद शामली 

3. उ0नि0 श्री उपेन्द्र सिंह थाना थानाभवन जनपद शामली । 

4. है0का0 भुपेन्द्र थाना थानाभवन जनपद शामली ।

5. का0 अंकित मावी थाना थानाभवन जनपद शामली । 

6. का0 सचिन यादव थाना थानाभवन जनपद शामली ।

7. का0 अनुज कुमार थाना थानाभवन जनपद शामली ।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image