पाकिस्तान मैं दिनभर चले सियासी ड्रामे का अंत देर रात्रि में इमरान खान की विदाई के साथ हुआ
इमरान खान विश्वास प्रस्ताव पर हार गए है अब पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का बनना तय रात्रि अविश्वास प्रस्ताव 174 वोटो से पास इसके साथ ही इमरान खान की सरकार चली गई है देर रात्रि में ही इमरान खान पीएम हाउस छोड़ भागे
इमरान खान विश्वास प्रस्ताव हारे रात्रि में ही छोड़ा पीएम हाउस