*छत्तीसगढ़ में दावत ए इस्लामी को 6800 हेक्टेयर शासकीय भूमि । आश्चर्यचकित रह जाएंगे इस संस्था का मुख्यालय कहां जानकर ।
विनम्र निवेदन है यथासंभव यथाशक्ति साँझा करते हुए आवाज़ उठाएं ताकि छत्तीसगढ़ सरकार को आदेश वापस लेना पड़े । वंदेमातरम । यह शख्स पाकिस्तान का है डाक्यूमेंट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के एक जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है जिसमें मांग की गई है दावते इस्लाम के नाम पर6800 हेक्टेयर आवंटित की जाऐ