यूपी पुलिस दफ्तर दीवान ही निकला मोटरसाइकिलो की चोरी का मास्टरमाइंड

 अपने ही थाने से दीवान ने चोरी करा दी 17 बाइक, आरोपी दीवान समेत दो गिरफ्तार





गोरखपुर। बड़हलगंज थाने के दीवान यानी हेड कांस्टेबल ने अपने ही थाने से 17 बाइकें चोरी करा दी. ये सभी बाइक लावारिश वाली थीं.पुलिस ने चोरी हुई 17 बाइक को मंगलवार की शाम बरामद कर आरोपी दीवान जितेंद्र गौड़ व बाइक खरीदने वाले व्यापारी तिवारीपुर निवासी विवेक निगम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनो पर चोरी, बरामदगी व साजिश का केस दर्ज किया. दोनो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।

इंस्पेक्टर बड़हलगंज मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को थाना परिसर में 78 लावारिस बाइकों की नीलामी की गई थी इस नीलामी में आरोपी व्यापारी विवेक निगम ने भी बोली लगाया था उसने नीलामी में एक लाख से अधिक रूपया देकर 25 बाइक खरीदा था.सोमवार की रात आरोपी व्यापारी विवेक निगम, दीवान जितेंद्र गौड़ की मौजूदगी में ट्रैक्टर पर लादकर बाइक ले जा रहा था. इस बीच रात्रि अधिकारी दरोगा फहीम वारिश खां ने ट्रैक्टर रोककर चेक किया. जिसमे पांच गाड़ियां बिना नीलामी की मिली.उन्होंने इसकी सूचना कोतवाल को दिया  जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।

जांच में पाया गया कि 17 बाइक बिना नीलामी वाली थाने से गायब थी जिसके बाद पुलिस व्यापारी विवेक के गोदाम पर छापा मारा जहां नीलामी की खरीदारी के अलावा चोरी कर उठायी गयी 17 बाइक बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने 17 बाइक बरामद कर व्यापारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया. विवेक ने बताया कि इस काम में उसकी मदद थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ ने की थी, उसकी मौजूदगी में वह गाड़िया ले गया था पुलिस ने इसके बाद दीवान जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान