सहारनपुर के कद्दावर नेता काजी इमरान मसूद बसपा में शामिल
बसपा सुप्रीमो ने इमरान मसूद को आशीर्वाद देकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की कही बात...
जनपद की राजनीति में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है -
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता काजी इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे काजी शायान मसूद बसपा सुप्रीमो के समक्ष आज हाथी पर सवार हो गए -
बसपा सुप्रीमो मायावती ने काजी इमरान मसूद को आशीर्वाद देकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्वास जताया है -
यह पहली बार है जब बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने अपने आवास का सार्वजनिक रूप से किसी नेता को पार्टी में शामिल करते हुए उसका फोटो भी जारी भी किया है
काजी इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के साथ ही मायावती के आशीर्वाद देने से उनका कद पार्टी बढ़ गया है और इमरान को लेकर काफी दिनों से चल रही राजनीतिक उहापोह पर भी विराम लग गया !!✍🏻