रोटरी क्लब शामली स्टार का अधिष्ठापन समारोह कल आर्किड होटल में बड़े धूमधाम से मनाया गया
जिस के मुख्य अतिथि मंडल 3100 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डीके शर्मा जी रहे गत वर्ष के अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर आर्य जी सचिव अमित अरोरा जी एवं कोषाध्यक्ष अनिवेश जी ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल ऐरन सचिव आकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहित बंसल जी को सौपा। गत वर्ष के अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यों का उल्लेख किया गया एवं अपनी टीम को पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल ऐरन द्वारा आगामी वर्ष में 10 साइंस लैब 10 ई लर्निंग एवं 25 कन्याओं को साइकिल वितरण क करने का लक्ष्य रखा। क्लब द्वारा इंटरेक्ट क्लब बनाए गए एवं 5 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीके शर्मा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जैन जी रीजनल गवर्नर गुरमुख सिंह जी जोनल गवर्नर राजीव जैन द्वारा द्वारा क्लब की भरपूर प्रशंसा की गई एवं नव वर्ष को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें अरुण बंसल जी अनिल गोयल जी प्रवीण गोयल जी प्रमोद ऐरन जी मानस संगल नरेंद्र अग्रवाल जी नीरज सिंघल वरुण मलिक विशाल गुप्ता अभिनव बंसल अंशुल मित्तल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में इंस्टॉलेशन चेयरमैन अखिल तायल मोहित बंसल राहुल तायल रजत गर्ग विनीत चौधरी रोहित बंगा नितिन गर्ग कुणाल कौशल मानव ऐरन शशांक गर्ग नितिन तायल संजीव जैन आशीष गर्ग अमित वर्मा अंकुर जैन अमित जैन अश्वनी सिंगल अमन जैन अमित गोयल अजय बंसल अंकित मित्तल गौरव छाबड़ा गौरव संगल रजत बिंदल आदि उपस्थित रहे।