*प्रेस नोट*
*पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा निम्नलिखित उप निरीक्षकों का जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किये जाने के संबंध मे
दिनांक 22.10.2022 की रात्रि पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण/शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत जनपद में उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना थानाभवन, उ0नि0 श्री राजकमल थाना कैराना से पुलिस लाइन, उ0नि0 श्री दिग्विजय सिंह थाना झिंझाना से थाना गढ़ीपुख्ता, उ0नि0 श्री भूदेव त्यागी पुलिस लाइन से थाना कांधला, उ0नि0 श्री सुशील कुमार पुलिस लाइन से थाना झिंझाना,उ0नि0 श्री विमल कुमार पुलिस लाइन से थाना कैराना, उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना कैराना से व0उ0नि0 थाना कैराना, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना थानाभवन से प्रभारी फील्ड यूनिट, उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह थाना कैराना से रिट सेल, उ0नि0 श्री बिजेंद्र सिंह थाना कांधला से थाना थानाभवन, म0उ0नि0 श्रीमति अंजू रानी थाना झिंझाना से प्रभारी अंगुलि चिन्ह ब्यूरो, उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह रिट सेल से थाना कैराना का जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया गया है ।
*SOCIAL MEDIA CELL SHAMLI*