शामली विश्व हिंदू परिषद का हिंदू हित चिंतक अभियान विशाल निरवाल बजरंग दल



 जिले में गांव/ गली/बस्ती/मौहल्लों तक चलेगा विहिप का हितचिंतक अभियान 


 हिन्दू जनमानस के जागरण एवं संगठन हेतु संकल्पित व हिन्दू हितों की सुरक्षा में वचनबद्ध विश्व हिन्दू परिषद आगामी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले के ---200-- गांव/बस्ती/मौहल्लों तक पहुंच कर--15 हजार से अधिक हिन्दुओं को महासम्पर्क अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनायेगा। विहिप के _*विभाग अध्यक्ष श्री ललित महेश्वरी जी  तथा *_विभाग संयोजक विशाल निर्वाल जी__* -* ने बताया कि 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण हो जायेंगे इसके निमित्त षष्ठीपूर्ति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के इस देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्व समाज व्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने हेतु *6 नवंबर से 20 नवंबर 2022* तक हम समाज के प्रत्येक जाति मत पंथ संप्रदाय के लोगों,धर्माचार्यों,धर्मगुरुओं, युवाओं, युवतियों, मातृशक्ति से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कल्याणकारी सेवा कार्यों से जोड़ेंगे।


अभियान में *प्रतिष्ठित ,प्रबुद्ध वर्ग* के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष संपर्क भी किया जाएगा। इसके अन्तर्गत *व्यापारियों, उद्योगपतियों,चिकित्सकों, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स , अधिवक्ताओं, पूर्व न्यायधीशों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों* इत्यादि सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे।


विहिप विभाग अध्यक्ष श्री ललित महेश्वरी जी ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का लक्ष्य जिले के प्रत्येक गांव तक जाकर अधिकाधिक हितचिंतक बनाने का है। इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी। 


हितचिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है। सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है।   

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image