मुजफ्फरनगर क्षेत्र रोहाना ग्राम बेहडी विकास कार्य प्रधान सवालो के घेरे में अरविंद कौशिक

 मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के रोहाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ी


के ग्राम प्रधन के द्वारा गांव में विकास के लिए लगाए जाने वाला प्रधान निधी का पैसा फर्जी बिल लगाकर हजम करने की चर्चा जोरों पर है । चर्चा यह भी जोरों पर है की तीन माह में तीन बार ट्रेक्टर व जेसीबी से सफाई कराने के वाउचर लगाए गए जबकि गांव में कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं की गई और वर्तमान में भी गांव में जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए है। उक्त गंदगी के ढेर पर विशेष प्रकार के कीटाणु तड़पते हैं जिससे गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है इसके अलावा गांव में लगाए गए वाॅटर कूलर में भी पैसे का भारी गोलमाल किया गया हैै। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से ग्राम प्रधान बहेड़ी के द्वारा कराए गए कार्या की जांच की मांग की है। 

बहेड़ी के ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ  के क्रिया कलापों से ग्रामीण परेशान है। चर्चा है की फर्जी बिल लगाकर प्रधान निधी के पैसे का बंदर बांट किया जा रहा है। ग्राम के वार्ड सदस्यों का आरोप है के ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने केवल एक बार सभी सदस्यों की बैठक बुलाई थी जिसमें सभी से हस्ताक्षर करा लिए गए थे। इसके बाद किसी भी वार्ड सदस्य को मिटिंग में नहीं बुलाया गया है। ग्राम प्रधान ग्राम सचिव भूपेन्द्र के साथ मिलकर पूरी तरह फर्जीवाडा कर लूट खसोट में लगा हुआ है। ग्राम प्रधान ने 8 सितम्बर 2022 को सफाई कराने के नाम पर 46200 रुपए का वाउचर लगाया इसके अलावा 22 अक्टूबर 2022 को सफाई के नाम का खर्च दिखाकर 26400 वे 14 नवम्बर 2022 को सफाई के नाम पर 19800 रुपए के वाउचर लगाकर सरकारी धन को हजम कर लिया। ग्राम के वार्ड सदस्यों का आरोप है कि प्रधान ने सफाई के अलावा जो वाॅटर कूलर लगवाए है उनमें बोरिंग नहीं करवाया गया तथा सबमर्सी बल से जोड़ कर उसका भी फर्जी बिल लगाया गया है। एक-एक वाॅटर कूलर के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए के बिल लगाए गए है।  गांव में नलों का रिबोर कराने के नाम पर भी पैसा हजम किया गया है इसके अलावा गांव में पहले से ही लगे हुए एक नल का भी फर्जी बिल लगा कर सरकारी खाते से पैसे हडप लिए गए। गांव में जो सीसी रोड बनावाई गई वे मानक के अनुसार नहीं है। टाईल लगवाने में भी फर्जीवाडा किया गया है। बहेड़ी के पूर्व प्रधान प्रत्याशी जमशेद के अलावा ग्रामीण अरसद, इन्तेजार , सितेन्द्र, प्रदीप कुमार आदि ने आरोप लगाया के ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करता है। ग्राम प्रधान का छोटा भाई सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों के साथ अभ्रता करता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ द्वारा गांव में कराए गए फर्जी विकास कार्यों की जांच कराई जाए । इस सम्बंध सदर ब्लाॅक खण्ड विकास अधिकारी डाॅ0 नेहा शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि किसी गा्रमीण ने उनके सज्ञांन में भी उक्त प्रधान के विरूध शिकायत की है वे इस सम्बंध में वे अधिकारियों से बातचीत कर उक्त प्रधान के विरूध जांच कराएगी।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image