शामली एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शामली तहसील में तैनात एक लेखपाल वसीम चौहान को जमीन के कुर्रे बंदी की एवज में किसान से ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा
जिसके पास से 500के 30 नोट बरामद किए गए टीम ने लेखपाल के खिलाफ थाना आदर्श मंडी में मुकदमा दर्ज कर आएगा आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के गांव में खेड़ी थाना रतनपुरी निवासी अमरदीप पुत्र रविंद्र सिंह की ननिहाल बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में स्थित है जहां पर चचरे नाना के साथ भूमि को लेकर अमरदीप और उसकी मां का विवाद चला रहा है युवक का आरोप है कि एसडीएम के द्वारा लेखपाल को 4 माह पूर्व भूमि की कुर्रे बंदी करने के निर्देश दिए गए थे जिसकी एवज में लेखपाल 50 हजार रिश्वत की मांग करता चला रहा था काफी प्रयासों के बाद लेखपाल बिना रिश्वत के हद बंदी को तैयार नहीं हो रहा था इसलिए किसान को एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई परिणाम भ्रष्टाचारी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया