सारे आम यूपी पुलिस के सिपाही की गुंडागर्दी
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद सारे आम सिपाही की गुंडागर्दी प्राप्त समाचार के अनुसार यूपी पुलिस के सिपाही रिंकू राजौरा देख शख्स को सारे आम लोगों के बीच में सड़क पर गिरा कर पूरी तरह लात घुसा से प्रहार करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया जिला पुलिस अधिकारि ने सिपाही रिंकू राजौरा के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई के साथ ही एफ आई आर कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है