ब्रह्मलीन विष्णु नंदन जी महाराज के पांच दिवसीय प्राकट्य माह उत्सव को मां नर्मदा के उद्गम स्थल धर्म नगरी अमरकंटक मैं मानते भक्तजन
ब्रह्मलीन विष्णु नंदन जी महाराज के 5 दिवसीय प्रकाट्य महा उत्सव को मां नर्मदा के उद्गम स्थल धर्म नगरी अमरकंटक में हर्षो उल्लास के साथ मानते भक्तजन। ब्रह्मलीन त्रिमूर्ति योगीराज विष्णु नंदन जी महाराज के जन्मदिन को हर वर्ष भारत के अलग-अलग तीर्थ स्थानो पर मनाया जाता है पूर्व परंपरा के अनुसार साध्वी बहन संगीता दीदी एवं समस्त ब्रह्मलीन विष्णु नंदन परिवार के सौजन्य से धर्म नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश में पांच दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ हमन महा भंडारे के साथ मनाया जा रहा है जिसमें भारत के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु जानो द्वारा भारत सहित विश्व शांति के लिए यज्ञ में भाव सहित सामग्री को आहुत्त किया जा रहा है और सनातन धर्म की परंपरा वसुदेव कुटुंबकम को आगे बढ़ते हुए विशाल भंडारे का पांच दिवसीय आयोजन के साथ ही भजन कीर्तन का रसास्वादन लेते हुए भक्तजन धर्म लाभ उठा रहे हैं