छापेमारी में तीन लाख की राजस्व वसूली
शामली। विद्युत विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक मौहल्लो मे छापा मारकर तीन लाख से अधिक की राजस्व वसूली की है। टीम ने विद्युत बकाया होने पर दस कनेक्शन भी काटे है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से हंकम्प की स्थित मची रही।
सोमवार को विद्युत विभाग के जेई सौरभ कुमार के नेतृत्व मे विद्युत विभाग की टीम ने मौहल्ला हाजीपुरा, नाला पटरी, गुलशननगर, मोमिन नगर में छापा मारा। टीम ने बकाया राजस्व पाये जाने पर दस उपभोक्ताओ के विद्युत कनेक्शन काट दिये। पांच मीटरो को खराब पाये जाने पर जब्त कर लिया गया वही जुर्माना भी लगाया गया। टीम ने मौके पर ही विद्युत बकाया भी वसूल किया। टीम द्वारा उपभोक्ताओ से तीन लाख से अधिक का बकाया राजस्व वसूला गया। विधुत विभाग की छापा मार कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वाले लोगो मे फरातफरी मची रही। टीम मे अमित कुमार, लोकेन्द्र, इन्द्रपाल, राहुल, वाजिद आदि मौजूद रहे।