जेएफएमएलडी इंडिया एवं अकादमी एसोसिएशन मेडिकल लब सदस्यों की अध्यक्ष डॉक्टर यज्ञ उमेश शुक्ला सचिव अरविंद कुमार आदि के संग अहम बैठक

 

आज जेएफएमएलटी इंडिया JFMLT India एसोसिएशन एवं अकादमिक एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल लैब साइंसेज के सदस्यों के साथ 


चेयरपर्सन डॉ. यज्ञ उमेश शुक्ला और सचिव, श्री अरविंद कुमार, राष्ट्रीय संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल व्यवसाय आयोग, नेशनल कमिशन फॉर्म एलाइड हेल्थ केयर  प्रोफेशन  के बीच नई दिल्ली में मीटिंग हुई  जिसमें नेशनल कमिशन फॉर्म एलाइड हेल्थ केयर  प्रोफेशन एक्ट 2021 के भिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही संगठन के द्वारा सुझाव प्रस्तुत किया गया  इसके अंतर्गत  देश के विभिन संस्थानों एवं यूनिवर्सिटी के द्वारा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में  डिग्री प्रोग्राम का नाम अलग अलग नाम से चलाया जा रहा है जैसे बी एस सी एम एल टी /बी वॉक एम एल टी/बी एम एल टी/बी एम एल एस जबकि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में  डिग्री प्रोग्राम एवं मास्टर प्रोग्राम का नाम एवं सिलेबस भी एक  ही होना चाहिए  इसके साथ ही  टीचर्स की नियुक्ति भी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी क्षेत्र से ही होनी चाहिए इस हेतु शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया जाना चाहिए  सेंट्रल लेवल एवं राज्य के लेवल पर बन रही कॉउन्सिल में एक निर्धारित समय तक के मेडिकल लैब तकनीशियन/टेक्नोलॉजिस्ट का रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए I क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट संसोधित 2018  एवं 2020 की कमियों को दूर करते हुए बेसिक लैब का संचालन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा करते हुए बेसिक लैब की रिपोर्ट्स पर हस्ताक्षर पर भी विस्स्तार से चर्चा किया गया इस हेतु नियमों में संसोधन करने का आग्रह किया गया 

कमीशन के चैयरपर्सन डॉ. यज्ञ उमेश शुक्ला और सचिव, श्री अरविंद कुमार ने  आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा, सहयोग किया जायेगा अलाइड हेअल्थ्केयर प्रोफेस्शनस के लिया आयोग बना है अतः शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए प्रोफेशनल्स के कर्रिएर, भविष्य,रोजगार  एवं उनकी महत्वत्ता पर ध्यान दिया जायेगा I , श्री अरविंद कुमार बताया कि कमीशन के द्वारा सभी राज्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि यथाशीघ्र राज्य अलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स कॉउन्सिल का निर्माण करे जिससे  यथाशीघ्र सभी प्रोफेशनल्स का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जा सके निश्चित तौर पर भविष्य में बेहतर परिणाम आयेंगे

इस अवसर पर जेएफएमएलटी इंडिया के  राष्ट्रीय महासचिव डॉ संतोष कुमार यादव ने आयोग के समक्ष सभी विषयों पर विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया साथ ही हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप देशवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने ज्ञापन दिया  एवं  अकादमिक एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल लैब साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. अशोक शाह , कोषाध्यक्ष डॉ विकास गौर एवं सदस्य ज्योति नैन ने मेडिकल लैब साइंसेज में फैकल्टी कि नियुक्ति में ही रही समसयवों से आयोग को अवगत करवाया


डॉ संतोष कुमार यादव

राष्ट्रीय महासचिव

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image