शामली अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा आयोजित विषय चलो गांव की ओर

 शामली अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) के तत्वाधान में आयोजित चलो गांव की ओर

की एक बैठक  पंडित हरीश शर्मा जी के आवास  ग्राम मकनपुर खादर , जनपद  गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश  ) पर हुई जिसकी अध्यक्षता पंडित ब्रह्म चंद्र  शर्मा जी  ने की  जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय पंडित के. सी. गौड़ जी उपस्थित रहे l बैठक मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान  एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें  l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड जी ने अपने उद्बोधन मैं कहा समाज संगठित होगा तो राजनीति, धर्म नीति तथा कोई भी नीति आपके द्वार पर होगी इसलिए समस्त विप्र बंधु आज यह संकल्प लें हमें ब्राह्मण समाज को सर्वोपरि बनाना है l संगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर पंडित ओम दत्त शर्मा जी को ग्राम अध्यक्ष मकनपुर खादर, जनपद गौतम बुद्ध नगर( उत्तर प्रदेश) एवं पंडित यतेंद्र  कौशिक जी   को ग्राम  अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ग्राम मकनपुर खादर, जनपद गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)  के पद पर मनोनीत किया गया lबैठक में उपस्थित  पंडित नारायण दत्त शर्मा जी सेवानिवृत्त अमीन  एवं नगर संरक्षक जहांगीरपुर, पंडित गौरी दत्त शर्मा जी सेवानिवृत अध्यापक एवं मुख्य संरक्षक ग्राम सका, पंडित सोहन पाल शर्मा जी ग्राम महासचिव भईपुर,पंडित सुखपाल शर्मा जी,पंडित सोहन पाल शर्मा जी, पंडित सौरभ शर्मा जी ग्राम लतीफपुर बांगर,पंडित वीरेंद्र शर्मा जी, पंडित बुद्धाराम शर्मा जी, पंडित अनिल शर्मा जी, पंडित रेवती शर्मा जी, पंडित उदवंत प्रताप शर्मा जी, पंडित कुमेश  कौशिक जी, पंडित विशाल शर्मा जी, पंडित जय किशन शर्मा जी,पंडित गंगाराम शर्मा जी, पंडित रेवती शर्मा जी, पंडित विनीत शर्मा जी तथा अनेक सम्मानित विप्र बंधुओं  ने  नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया  दूसरी और अरविंद कौशिक शामली जिला अध्यक्ष ने सफल मीटिंग होने पर  व  नये पदाधिकारियों  के मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image