शामली किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के पिता की रस्म तेरहवी
में देश के कोने-कोने से आऐ राजनीतिक सामाजिक एवं किसान संगठनों के पदाधिकारीयो ने पगड़ी रसम पर सम्मिलित हो अध्यक्ष जी को आशीर्वाद दिया यह रस्म तेहरवी का प्रोग्राम किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के मूल गांव कुंडाना में रखा गया जहां पर समाज के हजारों गणमान्य लोगों ने पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की समाचार पत्र आंखों देखे अपराध संपादक एवं समस्त ग्रुप के सहित हृदय से संवेदना व्यक्त करते हुवे परमात्मा से प्रार्थना करते है दिवंगत आत्मा को अपने चरणोंमे स्थान प्रदान करें ॐ शांति