उड़ीसा भुवनेश्वर मेंऑल इंडिया तीरंदाजी पतियोगिता के चलते शाकंभरी यनिवर्सिटी के होनहार छात्र निशांत सैनी ने तरंदाजी में पहला स्थान
प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता जिससे ग्राम खेडी कर्मू मैं उत्साह का माहौल निशांत सैनी के गांव में लौटने पर गणमान्यलगों ने स्वागत किया जिसमें राजेंद्र सैनी,सुभाष सैनी,परवीन सैनी,सोनू सैनी,सूरजभान सैनी,रामनिवास सैनी,लोकेश प्रधान जी,विनोद सैनी,प्रमोद सैनी,मोनू,किरणपाल,सुनील,नंदकिशोर आदि सैकड़ोलगों ने निशांत सैनी के परिवार को भी बधाई दी और फूल मालाओं से निशांत सैनी का किया स्वागत