शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा

 लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा जरूरतमंदां को की गयी 155 गर्म रजाईयॉ एवं श्मशान  घाट हेतु दो स्टील की विश्राम बैंच भेंट की




शामलीअजीत कुमार श्रीवास्तव रिपोर्टर                                 लायन्स क्लब का मुख्य उद्देश्य हम सेवा करते है के मूल वाक्य में समाहित है। लायन्स आन्दोलन विश्व के लगभग 201 देशों में फैला हुआ है, जिसमें लगभग पन्द्रह लाख लायन समाज के गरीब व असहाय व्यक्तियों को ऊपर उठाने के लिए कार्य करते है तथा उनको आत्मनिर्भर बनाकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करते है । जो लोग गरीबी में अपना जीवन-यापन करते है, उनके लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योंकि यह लोग भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।  लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा गरीब व निःसहायों को रजाई वितरण किया गया। उक्त उद्गार नोएडा से पधारे लायंस  गवर्नर लायन अशोक मित्तल ने दिल्ली रोड शामली स्थित निजी संस्थान पर लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा अयोजित जरूरतमंदों को गर्म रजाईयॉ वितरण एवं श्मशान घाट हेतु दो स्टील की विश्राम बैंच भेंट करने के विशाल कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।   

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरविन्द संगल ने  ने कहा कि रात के अंधेरे में इस कडकडाती ठिठुरन भरी सर्दी में जब सारा जहां अपने घरों में सुरक्षित रहता है और समाज का एक गरीब वर्ग रात में सर्दी से ठिठुरते हुए राते काटता है तब हम लायन्स को बडी पीडा होती है, इसी पीडा को खत्म करने व ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए, असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल, रजाई, जर्सी आदि का वितरण करने के क्लबों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है विशेषकर आज दोनों स्वर्गाश्रम (श्मशान  घाट) पर लगाने के लिए स्टील की दो विश्राम बैंच भेंट कर, जीता जागता उदाहरण आज लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा प्रस्तुत किया गया । 

कार्यक्रम का संचालन लायन रजत अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल, सचिव लायन सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष लायन नीरज गर्ग, लायन राकेश जैन, लायन राजेश तायल, रजनीश अग्रवाल, लायन सुशील श्रीवास्तव, लायन सोमेश गर्ग, लायन पवन संगल लायन संजीव संगल लायन विपुल जैन, लायन सचिन गर्ग, लायन अनिल गर्ग, लायन आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान