शामली महात्सव आम आदमी की पहुंच से बाहर
बिक रहा है हजार रुपए का टिकट संस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लटके झटके ठुमके परोसे जा रहे हैं शामली जिला प्रशासन के प्रबंधन में शामली जिला प्रशासन द्वारा जिले की संस्कृतिक भौतिक प्रतिभा को सामने लाकर प्रोत्साहित करने के लिए शामली महोत्सव के नाम से 7 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक एक आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक आम आदमी की भागीदारी और टैलेंट को दर्शाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महीनो से तैयारी की जा रही थी जिसमें सुनने में आया है शहर एवं जिले के बड़े- व्यापारियों से सहयोग लिया गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने शामली महोत्सव को बड़े भव्यता से प्रारंभ किया गया जिसमें मेले में आने वाली जनता को तीन श्रेणियां में बांट दिया गया है पहली श्रेणी के लिए 1000 का टिकट दूसरी श्रेणी के लिए 500 का टिकट तीसरी श्रेणी के लिए₹50 का टिकट जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है परंतु सोचनीय विषय जब बना जब संस्कृतिक शामली महोत्सव के नाम पर आयोजित कार्यक्रम मात्र डांस कार्यक्रम बनकर रह गया
शामली महात्सव आम आदमी की पहुंच से बाहर गन्ने का पेमेंट नहीं कैसे खरीदे हजार का टिकट आम जनता कोई किसान नेता नहीं