किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकट एवं देश के कोने कोने से आए खाप चौधरीयो ने उत्तर प्रदेश जिला शामली गांव टिटौली में वरिष्ठ पत्रकार संपादक एवं बहुत से संगठनों के अध्यक्ष रह चुके उपेंद्र चौधरी की रसम 13वीं
की शोक सभा में किसान नेता नरेश टिकट उत्तर प्रदेश सर्व खाप के महामंत्री सुभाष बालान सभी खाप (चौधरीयो ने उपेंद्र चौधरी के शोका कुल परिवार को सांत्वना दी एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपेंद्र चौधरी के पुत्र आरव चौधरी को किसान नेता व कुंडू खाप चौधरी उत्तर प्रदेश की पगड़ी पहनाके और आरव चौधरी से विनती की आप उपेंद्र चौधरी की जगह हम आपको अपना लाडला अजीज प्रधान नियुक्त करते हैं और पगड़ी बांध करके आशीर्वाद दिया शोक सभा में पहुंचे वीरेंद्र सिंह आर्य संयोजक राष्ट्रीय कुंडू खाप उप प्रधान भाई जैलमेर कुंडू सरपंच प्रधान रामपाल कुंडू गद्दी खेड़ी के पोते संदीप कुंडू सुमेर थानेदार कुंडू टिटौली से अजमेर कुंडू खाप प्रवक्ता ने राष्ट्रीय कुन्प खाप की तरफ से पगड़ी पहनाई और शोका कुल परिवार को शांतवना दी ईती ओम शांति ओम शांति🙏🙏